
क्या आप जानते है की doggi या अन्य जानवर खर्राटे लेते है. भाई हम तो यही जानते-समझते थे की सिर्फ़ इंसान ही खर्राटे मारते है पर कैरी के खर्राटे सुनकर हमे अपनी ये धारणा बदलनी पड़ी है ।कैरी जब सोते है तो बड़ी ही गहरी नींद मे सोते है और ऐसी ही गहरी नींद मे वो खर्राटे भी लेता है और आवाजें भी निकलता है। शुरू मे तो हम लोग समझ ही नही पाये की कैरी राम भी खर्राटे ले सकते है। boxer के लिए कहा जाता है की ये पीठ के बल भी सोते है । जैसा की इस फोटो मे दिख रहा है।
काफ़ी शुरू की बात है जब कैरी कुछ महीने का ही था । एक दिन हम सभी ड्राइंग रूम मे बैठे थे और टी.वी.पर न्यूज़ देख रहे थे कैरी भी वहीं carpet पर सो रहा था।।हम सभी टी.वी.पर आ रही न्यूज़ मे लगे थे की बड़े-जोर-जोर से खर्राटे जैसी आवाज आने लगी और जब हम लोगों ने आवाज की और ध्यान किया तो पता चला की ये खर्राटे तो कैरी राम ले रहे थे। यकीन जानिए बाकायदा कैरी की नाक बज रही थी।
कैरी ना केवल खर्राटे लेता है बल्कि सोते हुए सपने मे वो अजीब-अजीब सी आवाजें भी निकलता है।कभी-कूं-कूं तो कभी बड़ी ही अजीब तरह से कुछ जोर-जोर से आवाज निकलता है। कभी-कभी तो हम लोगों को उसे आवाज दे कर उठाना पड़ता है। ऐसा लगता है की उसके दिमाग मे भी कुछ ना कुछ चलता रहता होगा जो उसे सपने मे दिखाई देता है। :)
3 comments:
मेरा पालतू कुत्ता टफ़ी भी बहुत ख़र्राटे लेता है. और सोते में उसकी हरकतें काफ़ी कुछ आपके कैरी जैसी होती हैं: मुझे तो पक्का यकीन है कि वह बाक़ायदा सपने देखता है.
हमारे पास भी जरमन शेपर्ड था वो भी खर्राटे मास्टर!! :)
लेकिन मेरे खर्राटों के आगे उसका ऐब दबा छुपा ही रहता बाकी लोगों के सामने. :)
हमारी वैली भी खर्राटा चैम्पियन है. सपने में ना जाने किस किस से लडती रहती है,बाकायदा हाथ पैर हिला कर और तरह तरह की आवाजें निकाल कर.
Post a Comment