Tuesday, June 3, 2008

बारिश और कैरी


मई मे गोवा मे बहुत गर्मी पड़ने लगती है . एक तो उमस और उस पर से खूब कड़ी धूप पर रविवार शाम से गोवा मे बारिशशुरू हो गयी है और इस बारिश का मजा हम लोगों के साथ-साथ कैरी महाशय ने भी उठाया आख़िर कैरी को भी तो गर्मी से राहत मिली है ना

बारिश शुरू होने के पहले जब बादल गरजते है और बिजली चमकती है तो कैरी डर जाता है और हम लोगों के पास आकर बैठ जाता हैऔर जब बारिश शुरू हो जाती है तो कुछ देर तो उसे कुछ समझ नही आता हैपर थोडी देर बाद वो भी बारिश का आनंद लेने लगता हैऔर कभी-कभी बीच-बीच मे भौंकता भी जाता हैकिसे भौंकता है पता नहीशायद बारिश से बहस करता होगा। :)

5 comments:

डॉ .अनुराग said...

kairy bhi barish ki tarah sundar hai..

Udan Tashtari said...

कैरी तो लदी हुई दिख रही हैं. वाह जी, मजे हैं. खूब खाईये.

Ila's world, in and out said...

Karry is really very cute.Our Valley also enjoys rains and refuses to come inside while it is raining.

mehek said...

kariy is so cho chweet pet,kitne maze se barish dekh raha hai

mamta said...

समीर जी आपको कुछ ग़लतफ़हमी हो गई लगती है . दरअसल कैरी आम नही हमारा boxer doggi है। :)
तो भला उसे कैसे खा सकते है। :) :)