Wednesday, April 23, 2008

रंग बिरंगी मछलियाँ (२)

जैसा की हमने अपनी पिछली पोस्ट मे कहा था की हम इन खूबसूरत और प्यारी मछलियों का विडियो लगायेंगे तो लीजिये हाजिर है विडियो

इन मछलियों को भी जैसे हम लोगों की आवाज और खुशबू पता चल जाती थी क्यूंकि जब हम लोग pond के पास जाते थे तो अक्सर ये लोग पानी मे नीचे की तरफ़ रहती थी या pond मे पड़े पौधों मे छिपी रहती थी पर बुलाने पर बाहर जाती थीऔर पूरे समय इधर-उधर तैरती रहती थी pond मे देखने पर लगता था की थोडी बड़ी हो रही हैऔर इन्हे इस तरह तैरता हुआ देखने मे बहुत अच्छा लगता था अगर एक मछली भी कम दिखती तो लगता था की कहीं मछली मर ना गई हो इसलिए अक्सर हम लोग इनकी गिनती करते रहते थे


ये दोनों विडियो जरा बड़े है








5 comments:

rakhshanda said...

ohhhh God,sooooooooo cute...beautiful

सुशील छौक्कर said...

अरे ये तो इंसानी भाषा समझती है

पारुल "पुखराज" said...

bahut badhiya ..mamtaa..dekhkar mera beta bahut khush ho raha hai...

Ila's world, in and out said...

Lovely Videos.My daughter is repeatedly enjoying them.Insaan kee sabse silent companions koi hai to wo fishes hi hoti hain.

mamta said...

आप सभी का शुक्रिया।